चंदवा. झारखंड अधिविध परिषद की ओर से आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रखंड के सभी केंंद्रों में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में जारी है. मंगलवार को जैक की सदस्य सुशीला मिश्रा बतौर पर्यवेक्षक चंदवा पहुंचीं. उन्होंने गर्ल्स हाई स्कूल, प्लस टू उच्च विद्यालय व ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में परीक्षार्थियों के लिए पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, सीसीटीवी समेत सुरक्षा के इंतजाम व अन्य पहलुओं पर जांच की. गर्ल्स हाई स्कूल में प्राचार्य दोरोथिया खलखो से शौचालय व पेयजल संबंधी जानकारी प्राप्त की. उक्त व्यवस्था यहां देखकर वे संतुष्ट नजर आयीं. प्लस टू हाई स्कूल में प्राचार्य विजय कुमार से सीसीटीवी समेत अन्य सुरक्षा संबंधी व्यवस्था की जानकारी ली. यहां चल रही परीक्षा से वह संतुष्ट दिखीं. इसके बाद अधिकारी ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय पहुंचीं. यहां प्राचार्य फादर जोसेफ एक्का व केंद्राधीक्षक शिव बच्चन कुमार पांडेय से परीक्षा व अन्य व्यवस्था संबंधी जानकारी ली. सभी पहलुओं पर वे संतुष्ट नजर आयीं. उन्होंने कहा कि प्रखंड में बनाये गये सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा चल रही है. परीक्षार्थियों को एक बेहतर माहौल मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है