बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आपूर्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमुख उर्मिला देवी, उपप्रमुख निशा शाहदेव, बीडीओ अमित कुमार पासवान व प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रमुख ने कहा कि सरकार की योजनाओं की सही जानकारी व क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना प्राथमिकता हो, ताकि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहे. उपप्रमुख ने डीलरों से समय पर केवाइसी पूर्ण करने की अपील की. कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता बनाये रखना जरूरी है. ई-पॉश मशीन से निकली पर्ची लाभार्थियों को मिले. बीडीओ ने कहा कि इस माध्यम से सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी. डीलरों को वॉइस ई-केवाइसी के फॉर्मेट वितरित कर दिये गये हैं. उन्हें निर्धारित समय के भीतर इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जिनके अंगूठे से ई-केवाइसी नहीं हो पा रहा है. वैसे सभी लाभुकों के लिए संबंधित जविप्र दुकान पर कैंप कर आइरिस सिस्टम से ई-केवाइसी किया जायेगा. कहा कि लाभुकों द्वारा अनियमितता की शिकायत कई बार मिलती है. सभी कार्यप्रणाली में सुधार लायें. शिकायत मिलने पर लाइंसेंस रद्द किया जायेगा. प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि 21 से 27 मार्च तक दुकानदारों की ओर से डोर-टू-डोर अभियान चलाकर ई-केवाइसी कराया जायेगा. विभागीय अधिकारी व कर्मी घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे. कार्यशाला में सभी जविप्र दुकानदार, पंचायत प्रतिनिधि व अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है