25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ऑनरों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

प्रखंड अंतर्गत तेतरियाखाड़ कोलियरी के ट्रक ऑनरो ने 24 सूत्री मांगों को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.

बालूमाथ.प्रखंड अंतर्गत तेतरियाखाड़ कोलियरी के ट्रक ऑनरो ने 24 सूत्री मांगों को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा साव के अलावा राजेश राम, सुरेश यादव, मंटू साव, गिरिधारी यादव समेत अन्य लोगो ने बताया कि 22 जनवरी को सीसीएल कार्यालय बालूमाथ के सामने कई ट्रक मालिकों ने एकदिनी धरना दिया था. इसमें 24 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन परियोजना पदाधिकारी जयप्रकाश रावत को सौंपा था. इसमें कोयले की गुणवत्ता में सुधार करने, कोयले को स्टॉक के आधार पर ग्रेडिंग करने, पावर के कोयला का वैलिडिटी एक साल से कम कर 45 दिन करने, बालूमाथ से पिंडारकोम तक एवं बालूमाथ से नगड़ा होते हुए बेलवाडीह मंदिर तक पानी छिड़काव करने, पिंडारकोम कोल ब्लॉक को सीसीएल की ओर से संचालित करने, विस्थापितों के लिए विद्यालय अस्पताल, बिजली, पानी एवं अन्य सुविधाओं की मांग की थी, जिसे सीसीएल ने पूरा नहीं किया. कार्यक्रम को बालूमाथ के ट्रक मालिक ने सहयोग करने की बात कही. मौके पर रोशन यादव, अयूब आलम, राजेंद्र यादव, काली यादव, राजेश राम, मंटू साव, कृष्णा यादव, जगन्नाथ यादव, बसंत कुमार साहू, रवि यादव, रवींद्र यादव, दिलीप यादव एवं कई ट्रक मालिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें