चंदवा़ लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश से कई घर ढह गये हैं. आमजनों को जान माल का भारी नुकसान हो रहा है. बारिश से बनहरदी पंचायत के सुरली गांव निवासी साबीर अंसारी पिता बितन अंसारी का घ गिर गया. इससे पूरे परिवार की परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगायी है. घर गिरने की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव व स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे पीड़ित परिवार के घर पहुंच जानकारी ली. प्रतिनिधियों ने कहा कि घर गिरने की वजह से साबिर अंसारी के परिवार को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही है. बताते चलें कि कि इस वर्ष माॅनसून की शुरुआत के साथ ही हो रही बारिश में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों गरीबों का आशियाना ध्वस्त हो गया. कई ग्रामीण इलाकों में पुल-पुलिया एवं पहुंच पथ भी बारिश में बह गये हैं. वहीं, वज्रपात से अब तक कई लोग की जान व पशुधन की मौत हो चुकी है. मौके पर नईम अंसारी, साबिर अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. एसपी से मिले नव निर्वाचित पदाधिकारी लातेहार. जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव और सचिव संजय कुमार ने एसपी को संघ की गतिविधियों से अवगत कराया. इसके बाद न्यायिक कार्यों में पूरी तरह सहयोग देने की बता कही. दोनों पदधारियों ने एसपी को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर एसपी कुमार गौरव ने संघ के पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

