24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गनबाड़ी सुदृढ़ीकरण कार्य योजना की हुई समीक्षा

जिला समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सुदृढ़ीकरण कार्य योजना अंतर्गत मिशन बुनियाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

लातेहार. जिला समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सुदृढ़ीकरण कार्य योजना अंतर्गत मिशन बुनियाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर पूर्व प्राथमिक शिक्षा की गतिविधियों को प्रभावी और सुचारू रूप से संपन्न करवाने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में कौशल संवर्द्धन किए जाने के उद्देश्य से रॉकेट लर्निंग संस्था के साथ मिशन बुनियाद कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. मिशन बुनियाद का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा को सुदृढ़ करना है, जिससे बच्चों का मानसिक विकास करने में मदद मिलेगी. जिसके तहत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को व्हाट्सअप के माध्यम से प्रतिदिन शाम में अगले दिन हेतु शार्ट वीडियो क्लिप मिशन बुनियाद कार्यक्रम के संचालनकर्ता राकेट लर्निंग के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. जिसका अनुश्रवण कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र के बच्चों को खेल खेल के माध्यम से सिखायेंगे. सिखाने के क्रम में सेविकाएं बच्चों को कैसे वीडियो क्लिप के द्वारा बता रही है इसका वीडियो भी वो खुद बनाकर व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर करेंगी. बेहतर तरीके से बच्चों को स्कुल पूर्व शिक्षा देने वाली सेविकाओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में इको फाउंडेशन (रॉकेट लर्निंग) दिल्ली से प्रतिनिधि प्रतिभा द्वारा उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यंवेक्षिकाओं तथा उपस्थित सेविकाओं को मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के साथ किये जाने वाले गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण देकर समझाया गया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यंवेक्षिकाओं समेत कई सेविकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel