बारियातू. बारियातू थाना अंतर्गत गोनिया गांव में एनएच पर बनाया गया पुल जर्जर हो चुका है. यह चतरा व हजारीबाग जिला तक आने-जाने का मुख्य पथ है. समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है. पुल की ऊपरी सहत खराब हो गयी है. ढलाई उखड़ने से सरिया बाहर आ गया है. आये दिन इन सरिया में बाइक चालक फंसकर गिरते हैं. ज्ञात हो कि हर दिन इस पुल से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते है. यह पुलस अब राहगीरों व वाहन चालकों के लिए खतरनाक हो चुका है. पुल के किनारे का एप्रोच धंस गया है. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान ही घटिया सामग्री को लेकर आवाज उठायी थी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. संवेदक व अधिकारियों की मिलीभगत से मानक को ताक पर रख कार्य कराया गया है. यह मार्ग रांची, चतरा, हजारीबाग के अलावा बिहार-बंगाल समेत अन्य राज्यों को जोड़नेवाला प्रमुख संपर्क पथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है