बरवाडीह. बरवाडीह रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर के समीप मंगलवार को ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (ट्रेन प्रबंधक) का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ट्रेन प्रबंधक अध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव दीपक कुमार व प्रवीण कुमार के नेतृत्व में ट्रेड यूनियन का झंडा फहराकर की गयी. झंडे को सभी गार्ड सदस्यों ने सलामी दी. मौके पर कर्मियों ने गार्ड काउंसिल एकता जिंदाबाद, गार्ड एकता जिंदाबाद व इंकलाब जिंदाबाद आदि के नारे लगाये. अध्यक्ष ने स्थापना दिवस की जानकारी दी. कहा कि 18 फरवरी 1966 को अत्यंत विषम परिस्थितियों में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में सरदार अत्तर सिंह आहूजा के नेतृत्व में सर्वप्रथम बैठक हुई थी. इसके बाद जो हुआ वह भारतीय मजदूर आंदोलन के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. उन्होंने कहा एआइजीसी सही मायने में एक स्वतंत्र, गैर-राजनीतिक एवं अनुशासित मजदूर संगठन है, जो ट्रेड यूनियन अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत है. भारतीय रेल के सभी 18 जोन एवं 72 मंडलों में इसका विस्तार हुआ है. वक्ताओं ने गार्ड काउंसिल की जानकारी दी. कहा एआइजीसी का स्वयं का एक समृद्ध संविधान है. इसकी रचना एमएम डिसूज़ा ने की थी. रेलवे में तमाम मजदूर संगठनों के एकता को कायम रखने के लिए गार्ड संवर्ग संगठन की आवश्यकता पड़ी. मौके पर विशाल कुमार, संजय कुमार, एसके बैरागी, रंजन कुमार, अभिमान श्रीवास्तव, सूरज कुमार, सोनू कुमार झा, एलबी सिंह, आलोक कुमार, समीर कुमार, अंशु चौधरी, विनय चौधरी, सीबी सिंह, रवींद्र कच्छप, सोहन कुमार व कन्हैया कुमार समेत काफी संख्या में कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

