33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जादू व मनोरंजन के माध्यम से ग्रामीणों को दी गयी वित्तीय साक्षरता की जानकारी

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बारियातू शाखा प्रबंधक शुभम कुमार के नेतृत्व में टोंटी बाजारटांड़ परिसर में बुधवार को पेंशन को लेकर विशेष वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

फोटो : 28 चांद 3 : कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण. प्रतिनिधि बारियातू. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बारियातू शाखा प्रबंधक शुभम कुमार के नेतृत्व में टोंटी बाजारटांड़ परिसर में बुधवार को पेंशन को लेकर विशेष वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं के बारे में जागरूक करना था. इस जागरूकता कार्यक्रम में लखनऊ से आये जादूगर असलम खान ने अपनी जादू कला के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित कराया. मनोरंजन के साथ-साथ बैंक की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. जादू के विभिन्न करतबों के जरिये उन्होंने बताया कि कैसे किसान क्रेडिट कार्ड, एमएसएमई ऋण योजना, आवास ऋण व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाएं लोगों के लिए लाभकारी हो सकती है. शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि आज साइबर अपराध काफी बढ़ गया है. आये दिन लोग कहीं ना कहीं ठगी के शिकार हो जा रहे है. इससे बचने के लिए वित्तीय साक्षरता व जागरूकता जरूरी है. साथ ही उन्होंने बैंक से जुड़ने व उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता और मासिक जमा योजना समेत अन्य वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि समय पर ऋण जमा करना कितना आवश्यक है. मौके पर अमीत यादव, देवेंद्र यादव, कुलदीप राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel