23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परियोजना के शीघ्र व सुचारू निष्पादन को लेकर विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने पर बल

परियोजना के शीघ्र व सुचारू निष्पादन को लेकर विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने पर बल

लातेहार ़ शहीद नीलांबर-पीतांबर उत्तर कोयल परियोजना (मंडल डैम) की प्रगति की समीक्षा एवं कार्यों के निरीक्षण को लेकर वापकोस की अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम ने लातेहार का दौरा किया. इस टीम में वापकोस के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं जल शक्ति मंत्रालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे. अधिकारियाें की टीम ने उत्तर कोयल परियोजना की समीक्षा की. समीक्षा के बाद मंडल डैम के अलावा बरवाडीह प्रखंड के कई स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति, परियोजना से संबंधित विभिन्न अवरोधों एवं विलंब के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके बाद लातेहार परिसदन भवन में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के साथ बैठक कर पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन से संबंधित मुद्दों, सड़क की स्थिति (बरवाडीह से मंडल तक) तथा अन्य प्रशासनिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. टीम ने परियोजना के शीघ्र एवं सुचारू निष्पादन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने पर बल दिया. इस दौरान उपायुक्त ने अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्रीमती शिंदे को स्मृति चिह्न भेंट किया. मौके पर केंद्रीय जल आयोग के सदस्य सचिव योगेश पथेनकर, मुख्य अभियंता सीडब्ल्यूसी जल शक्ति मंत्रालय एचएस सेंगर, वरिष्ठ महाप्रबंधक वापकोस संजय शर्मा, उप मुख्य अभियंता वापकोस मैनाक घोष समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel