22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीआर में हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

पलामू टाइगर रिजर्व के दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के बीसी-10 में एक हाथी की मौत हो गयी. हाथी की उम्र करीब 45 वर्ष से अधिक थी.

लातेहार. पलामू टाइगर रिजर्व के दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के बीसी-10 में एक हाथी की मौत हो गयी. हाथी की उम्र करीब 45 वर्ष से अधिक थी. घटना शनिवार की देर रात करीब 10 बजे के बाद की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची और हाथी के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गयी. चार चिकित्सकों की टीम की ओर से मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया गया. पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति की जानकारी ली. बाद में इसकी जानकारी वन कर्मियों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. हालांकि हाथी की मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है. हाथी के दांत भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. संभावना जतायी जा रही है कि हाथियों के आपसी संघर्ष में हाथी की मौत हुई है. बताया जाता है कि घटनास्थल पर खून के छींटे भी मिले हैं. संभावना है कि हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण ही हाथी की मौत हुई है. घटना को लेकर डीएफओ कुमार आशीष ने बताया कि एक हाथी की मौत हुई है. वन विभाग मामले की छानबीन कर रही है. हाथी की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा. पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को जंगल में ही दफना दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें