बालूमाथ. थाना क्षेत्र के जरी गांव में रविवार को शराब के नशे में एक वृद्ध सोहराइ गंझू (60) ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सोहराई ने शराब पी रखी थी. शराब के नशे में उसने घर में रखा कीटनाशक दवा खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

