बालूमाथ. प्रखंड के मगध कोलियरी स्थित 44 नंबर स्टॉक के समीप हाइवा के धक्के से दूसरे हाइवा के चालक की मौत हो गयी. घटना सोमवार को सुबह में घटी. जानकारी के अनुसार चतरा के सिमरिया स्थित गाड़ी ग्राम निवासी पुनीत राम (45) पिता-प्रसाद राम मगध कोलियरी में हाइवा चालक था. सोमवार की सुबह वह हाइवा पर कोयला लोड कराने मगध कोलियरी गया था. कोयला लोडिंग के बाद वह हाइवा से नीचे उतरा ही था कि तेज गति से आ रहा दूसरे हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद गुस्साये मगध कोलियरी के सभी हाइवा चालक व मृतक के परिजन गोलबंद हो गये और सड़क जाम कर दी. सड़क जाम से सीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप हो गयी. जाम की सूचना पाकर मगध परियोजना पदाधिकारी एस सत्यनारायण व ट्रांसपोर्ट कंपनी मैनेजर रौशन कुमार जामस्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से वार्ता की. वहीं परिजनों को तत्काल मुआवजा के रूप में तीन लाख रुपये नकद मृतक के पुत्र पवन कुमार को दिया गया. दो लाख रुपये एक दिन बाद देने की बात कही गयी. इसके अलावे इंश्योरेंस की पैसा दिलाने पर सहमति बनी. वार्ता के बाद चालकों और परिजनों ने जाम को हटाया. इस दौरान सुबह सात बजे से दोपहर करीब दो बजे तक सात घंटे यह मार्ग जाम रहा. मौके पर उपप्रमुख कामेश्वर राम, मनोज यादव, जितेंद्र राम, संजय राम समेत अन्य लोग मौजूद थे. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है