26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ आंबेडकर ने देश को दिया आकार: नवीन

भाजपा झारखंड प्रदेश के निर्देश पर सोमवार को सदर प्रखंड के मोंगर गांव में संविधान गौरव अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

संगोष्ठी का आयोजन:लातेहार.

भाजपा झारखंड प्रदेश के निर्देश पर सोमवार को सदर प्रखंड के मोंगर गांव में संविधान गौरव अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. नवीन जायसवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता हैं. वह एक दूरदर्शी नेता, समाज सुधारक और विद्वान थे. उनके योगदान ने आधुनिक भारत को आकार दिया. संविधान सभा के ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष के रूप में बाबा साहब ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर आधारित लोकतांत्रिक ढांचे की नीव रखी. बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए भाजपा सरकार ने वर्ष 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम को (सीएए) पारित कर वंचित समुदायों के संरक्षण एवं न्याय दिलाने का काम किया. कांग्रेस पार्टी ने 1952 और 1954 के चुनाव में डॉ बाबा साहेब अंबेडकर को हराने के लिए कम्युनिस्टों के साथ मिलकर रणनीति बनायी. प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खुद उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया था. नेहरू सरकार में मंत्री रहते हुए भी डॉ आंबेडकर को रक्षा और विदेश मामलों की प्रमुख समितियों से बाहर रखा था. मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह के की ओर से उपलब्ध कराये गये कंबल का वितरण किया गया. जिला महामंत्री अमलेश सिंह ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा. मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सह लातेहार जिला कार्यक्रम प्रभारी रूपा सिंह, कार्यक्रम की जिला संयोजक उषा देवी, सह संयोजक राजीव रंजन पांडेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कल्याणी पांडेय, अधिवक्ता धीरेंद्र शुक्ला, राजबली भुइयां, पिंटू रजक, राजेंद्र प्रसाद, नंदू बैठा, विष्णु देव प्रसाद, सुकन्या देवी, आनंद सिंह, अर्पणा सिंह, उषा पांडेय, सुनीता देवी, अजय कुमार प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी, उत्तम कुमार, प्रभादेवी, आलोक कुमार अकेला, आकाश कुमार सावन, शैलेश कुमार व जगनारायन कुमार अकेला समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel