चंदवा. प्रखंड के सासंग पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गिरजा भुइयां ने की. बैठक में सोमवार 24 फरवरी को सिकनी गांव स्थित फुटबॉल मैदान में माता सबरी की जयंती सह भुइयां समाज मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित करने पर चर्चा की गयी. दौरान सर्वसम्मति से मेले का आयोजन करने पर सहमति बनी. मेला व अन्य कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी लोगों के बीच कार्य का बंटवारा किया गया. बैठक में चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना है. कार्यक्रम में पूरे प्रखंड से समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसलिए समाज के सभी प्रबुद्धजन पूरी तन्मयता के साथ कार्यक्रम की तैयारी में जुट जायें. बैठक में समाज के कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है