बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरपा गांव के हरैयाटांड़ में चल रहे शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिनी रूद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मुरपा समेत भगिया, ओकिया, मारंग लोइयां व आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा में जुट गये थे. इस दौरान लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की. कई श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की. महायज्ञ के दौरान अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता नरोत्तम दास जी महाराज, प्रेम नारायण स्वामी व श्रीनिवास चौबे प्रतिदिन प्रवचन कर श्रीमद भगवत कथा के प्रसंग बता रहे हैं. वहीं बनारस से आयी रासलीला की टीम रात्रि नौ बजे से 11 बजे तक रासलीला का मंचन कर रहे हैं. अनुष्ठान से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. महायज्ञ को सफल बनाने में बालेश्वर साव, बीरबल पासवान, पंकज गुप्ता, कलेश्वर साहू, दिनेश प्रजापति, संजय कुमार, ललन कुमार यादव, दीपक यादव, भारती यादव, रामदेव साहू, नंदकिशोर राम, बीरबल पासवान ,कोलेश्वर साव, सुरेश साव, उमेश साव, संदीप साहू, नरेश पाहन, बंधन साव समेत अन्य लोग जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है