हेरहंज. स्थानीय बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा व श्रीराम महायज्ञ कार्यक्रम जारी है. कार्यक्रम के चौथे दिन रविवार की सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महायज्ञ मंडप की परिक्रमा की. स्वामी श्री 1008 शेषनारायणाचार्य जी महाराज के सानिध्य में अनुष्ठान संपन्न हो रहा है. रविवार की शाम श्री पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा का महास्नान कराया गया. इसके बाद रथ पर सवार कर प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान का जयघोष कर रहे थे. प्रतिदिन रात्रि में बाहर से आये विद्वान श्रीरामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं. महायज्ञ समिति के लोगाें ने कहा कि भक्तों की श्रद्धा व समर्पण से यह आयोजन सफल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है