महुआडांड़. प्रखंड के पुराने अंचल भवन के सभागार में बुधवार को डीलर संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार ने की. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये डीलरों ने अपनी समस्याओं और मांगों को विस्तारपूर्वक रखा. बैठक में डीलर संघ ने आपूर्ति विभाग से डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू करने की मांग की है. संघ का कहना है कि डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू होने से लाभुकों को समय पर और आसानी से खाद्यान्न उपलब्ध हो सकेगा. जिससे पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी. इसके अलावा तराजू और ई-पॉस मशीन की रिपेयरिंग की सुविधा प्रखंड मुख्यालय में ही उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही डीलर संघ ने विभाग से लंबित कमीशन भुगतान को अविलंब जारी करने का भी अनुरोध किया है. डीलरों का कहना है कि लंबे समय से कमीशन का भुगतान लंबित है जिसके कारण उन्हें वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीलर संघ ने कहा कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे. बैठक में रामदत प्रसाद, मंगल सोनी व कमेश सोनी समेत कई डीलर उपस्थित थे. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आज
चंदवा़ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाने तथा प्रखंड प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में सात अगस्त शाम चार बजे बैठक आयोजित की गयी है. उक्त जानकारी बीडीओ चंदन प्रसाद ने दी. उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, कॉर्पोरेट घरानों के प्रतिनिधियों, समाज के प्रबुद्धजन, विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के प्रतिनिधि व आम नागरिकों से बैठक में शामिल होकर अपना बहुमूल्य विचार साझा करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

