लातेहार. चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने शनिवार को जिले के बरवाडीह प्रखंड के उक्कामाड़ पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उक्कामाड़ पंचायत के थुकदाहा गांव के ग्रामीणों ने सांसद को मांग पत्र सौंपा. ग्रामीणों ने मांग पत्र में थुकदाहा नदी में पुलिया निर्माण की मांग सांसद से की. ग्रामीणों ने सांसद को बताया की बरसात के दिनों में नदी उफान पर रहता है. पुल नहीं रहने के कारण आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आवागमन बंद हो जाता है. नदी पर पुल बन जाने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. सांसद ने समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर जिप सदस्य कन्हाई सिंह, मुखिया सुभाष सिंह, ग्राम प्रधान देवनाथ सिंह, वार्ड सदस्य उदित सिंह, कैलाश सिंह, बंधन सिंह, राज सिंह, जितन सिंह, बुधन सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है