बारियातू़ विद्या विकास समिति झारखंड की पहल पर संचालित स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में अध्ययनरत भैया-बहनों ने दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया. इसकी शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलामू विभाग के संघ चालक जानकी नंदन राणा व प्रधानाचार्य जितेंद्र राम ने मां सरस्वती तथा भारत माता के चित्र के समीप दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भैया-बहनों में भारतीय संस्कृति, परंपरा व त्योहार के प्रति श्रद्धा, उत्साह व रचनात्मकता की भावना को विकसित करना था. भैया-बहनों ने अपने कक्षा को रंग-बिरंगे फूलों, आकर्षक रंगोली, दीवार पर सुंदर सजावट की तथा दीप भी सजाया. इस दौरान भैया-बहनों ने महापर्व छठ पर आधारित झांकी प्रस्तुत की. कक्षा तृतीय के भैया-बहनों ने भगवान राम, माता जानकी, भैया लक्ष्मण व पवन पुत्र हनुमान जी की भी झांकी प्रस्तुत की. अतिथिद्वय ने कार्यक्रम की सराहना की. सभी अभिभावकों को दीपावली व छठ पूजा की शुभकामना दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य शशि कुमार सिंह, वीणा देवी, लक्ष्मण राम, नीतीश कुमार ठाकुर, खुशबू कुमारी, वंदना सिन्हा, सोनाली कुमारी, किरण देवी, सपना कुमारी, सुमन कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. तारपीन तेल पीने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत
बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़का बालूमाथ मुहल्ले में रविवार को दीपावली की खुशी अचानक गम में बदल गयी. पेंट में मिलाये जाने वाले तारपीन तेल पीने से डेढ़ वर्ष के एक बच्चे की यहां मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दीपावली को लेकर घर में रंगाई-पुताई का काम चल रहा था. रितिक राज (उम्र करीब 20 माह) पिता बैजनाथ गंझू (ग्राम बड़का बालूमाथ) ने गलती से घर में रखा तारपीन तेल को पानी समझकर पी गया. इससे बच्चे की सांस अटकने लगी. बच्चे की हालत देख तत्काल परिजन उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने बच्चे का प्राथमिक उपचार किया. बच्चे की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स जाने के क्रम में बिजूपाड़ा गांव के समीप बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुहल्ले में भी मातमी सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

