चंदवा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में गुरुवार को जविप्र के दुकानदारों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की. बैठक में उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार भी मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि विभागीय आदेशानुसार इसी माह में जून व जुलाई माह का तथा 15 जून तक अगस्त माह का राशन हर हाल में उठाव कर वितरण सुनिश्चित करें. बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से भी खाद्यान्न वितरण को अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाने को लेकर सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी योजनाओं की जानकारी दी. वितरण में लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही. सभी जविप्र दुकानदार को ग्रीन राशन कार्ड व दिसंबर माह के बचे हुए दाल का वितरण 31 मई तक शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. उपप्रमुख ने सभी दुकानदार को समय पर खाद्यान्न उठाकर वितरण की बात कही. उन्होंने डीलरों को होने वाली परेशानियों के समाधान का आश्वासन दिया. दुकानदारों ने सर्वर समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, अनिता भगत, ललिता देवी, पंसस बलकू मुंडा, अशोक भुइयां, पुष्पा देवी के अलावा जविप्र दुकानदार रामकृष्ण मिश्र, रमेश कुमार, आशीष सिंह, महेंद्र प्रसाद, शाहिद खान के अलावे अन्य दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है