34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डीडीसी ने लंबित पीएम आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया

उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की समीक्षा की.

लातेहार : उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने जिले में लंबित प्रधानमंत्री आवासों को 15 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी श्री वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2016 से ले कर वर्ष 2020 तक लंबित 1139 पीएम आवास को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया.

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रथम किस्त भुगतान होने के उपरांत भी 2418 पीएम आवास पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से लंबित है. इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए इन आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 13491 पीएम आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है जिसमें से 8818 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी है और इनमें से 6266 आवास के लाभुकों का प्रथम किस्त भुगतान किया जा चुका है.

इस पर डीडीसी श्री वर्मा ने शेष स्वीकृत आवास के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान अगले 15 दिनों के अंदर कराने का निर्देश दिया. बैठक में बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर आवास की भी समीक्षा की गयी. मौके पर प्रधानमंत्री आवास के नोडल पदाधिकारी गोविंद रत्नाकर व प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक शिव प्रसाद यादव उपस्थित थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें