13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआरपीएफ ने बांटी बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री

सीआरपीएफ 11वीं बटालियन की ओर से गुरुवार को जिला के बूढ़ा पहाड़ पर तिसिया गांव के विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया.

लातेहार. सीआरपीएफ 11वीं बटालियन की ओर से गुरुवार को जिला के बूढ़ा पहाड़ पर तिसिया गांव के विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया. जिला में लगभग दस साल से अधिक समय से सीआरपीएफ उग्रवाद उन्मूलन के अलावा आमचुनाव के सफल संचालन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रही है. लंबे समय से उग्रवाद व नक्सलवाद की चपेट में रहने के कारण तिसिया गांव को शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभावित किया है. गांव में एक स्कूल भवन है, लेकिन शिक्षक काफी लंबे समय से गायब हैं. इस कारण बच्चे अब स्कूल नहीं जाते हैं. ऐसे में तिसिया में शिक्षा का अलख जगाने के लिए सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर ने एक पहल शुरू की. उन्होंने गांव के बच्चों को शिक्षित करने की योजना बनायी. श्री बुनकर ने सीआरपीएफ के कर्मियों को गांव भेजा और बच्चों के अभिभावकों को सीआरपीएफ कैंप के नजदीक बने शेड में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने का आग्रह किया. प्रारंभ में मात्र तीन बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे, लेकिन बाद में बच्चों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी. बच्चों में शिक्षा के प्रति यह रुझान देख कमांडेंट श्री बुनकर व उप कमांडेंट मुकेश कुमार व निरीक्षक राज कुमार रजक ने बच्चों के बीच स्कूल बैग, स्कूल ड्रैस, कॉपी, पेंसिल, व पानी की बोतल आदि का वितरण किया. सीआरपीएफ की ओर से बच्चों को मध्याह्न भोजन भी दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel