लातेहार : बालूमाथ थाना से महज दो किमी दूर बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन कार्य कर रही साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप परिसर में शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने गोलाबारी की. कैंप में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग की. इससे डर कर सभी कर्मी कैंप में छुप गये. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इधर, गोलीबारी की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो घटनास्थल पहुंचे. लेकिन, तब तक अपराधी जंगल की ओर फरार हो गये थे.
कंपनी के एमडी को अमन साव गिरोह के मयंक सिंह ने दी थी धमकी :
टोरी-शिवपुर रेल लाइन में तीसरे चरण का काम कर रही कंपनी का यह कैंप है. तीन दिन पहले मंगलवार देर शाम थाना क्षेत्र के बुकरु स्थित साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट में मिट्टी ढो रहे हाइवा पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इसके बाद कंपनी के एमडी कृपाशंकर सिंह के व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर अमन साव गिरोह के मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली थी.
साथ ही धमकी दी थी कि यह तो अभी ट्रेलर है. तीन दिनों के भीतर मैनेज नहीं किया, तो बुरा अंजाम भुगतना होगा. इस धमकी के महज तीसरे दिन ही पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने कैंप परिसर में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, अपराधियों की संख्या नहीं पता चल पायी है.