23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होगी प्रतियोगिताएं

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होगी प्रतियोगिताएं

चंदवा़ स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आरके सेवा आश्रम के बैनर तले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. आरके सेवा आश्रम के स्वामी चैतन्य जी महाराज द्वारा चंदवा समेत लातेहार के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, डीएवी, सरस्वती विद्या मंदिर, पीएमश्री कस्तूरबा विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय में घूम-घूम कर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर जागरूक व प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस दौरान स्वामी चैतन्य जी महाराज ने विद्यालयों में बच्चों को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन व उनके आदर्शों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए ऊर्जा, आत्मविश्वास व राष्ट्र सेवा की प्रेरणा का स्रोत है. ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती युवाओं के भीतर राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करने का सर्वोत्तम अवसर है. उन्होंने बच्चों से आगामी प्रतियोगिता की तैयारी गंभीरता से करने की अपील की. कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से न केवल प्रतिभा का विकास होगा बल्कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का अवसर भी मिलेगा. इस दौरान उनके साथ निर्मल भारती समेत अन्य लोग मौजूद थे. जिप उपाध्यक्ष के प्रयास से हेमपुर गांव में लगा ट्रांसफार्मर

बालूमाथ़ प्रखंड के हेमपुर गांव में पिछले कई दिनों से लगा ट्रांसफारमर खराब पड़ा था. मजबूरी में यहां के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी को दी थी. अनीता देवी ने इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर दीपावली से पहले ट्रांसफारमर लगाने की बात कही थी. रविवार को यहां ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया. विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए खराब ट्रांसफार्मर को बनाकर बिजली बहाल करा दी. बिजली बहाल हो जाने से हेमपुर गांव में रहनेवाले लगभग तीन सौ घर में दीपावली के पूर्व बिजली आ गयी है. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने जिप उपाध्यक्ष व विभाग का आभार जताया है. मौके पर सुरेश सिंह, प्रवीण सिंह, संतोष सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel