15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती विद्या मंदिर में श्रावण पूर्णिमा उत्सव पर प्रतियोगिता का आयोजन

सरस्वती विद्या मंदिर में श्रावण पूर्णिमा उत्सव पर प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को कन्या भारती द्वारा श्रावण पूर्णिमा उत्सव पर विविध प्रतियोगिता आयोजित हुई. मौके पर प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि छात्राओं में नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्य के महत्व की समझ होना आवश्यक है. इसी को लेकर कार्यक्रम में रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता, सलाद मेकिंग प्रतियोगिता तथा विदाउट फायर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा छह से नौ तक की छात्राओं ने भाग लिया. कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में कक्षा नवम की छात्रा नीति गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि निधि कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं यशस्वी रंजना पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सलाद बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम की छात्राओं में तनिष्का कुमारी ने प्रथम, श्रेया गुप्ता द्वितीय एवं सौम्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही. मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में सप्तम कक्षा की छात्रा श्रेया कुमारी प्रथम, अंजनी कुमारी द्वितीय एवं आकांक्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. राखी बनाओ प्रतियोगिता में पलक भारती ने प्रथम स्थान, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय तथा सृष्टि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बहनों ने बांधी राखी

चंदवा़ प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की चंदवा शाखा ने रक्षा बंधन त्योहार मनाया. संस्था की बीके गुड़िया बहन, प्रीति बहन व बीके चंद्रेश भाई घर-घर जाकर भाइयों को रक्षा सूत्र बांध रहीं हैं. गुरुवार को बीडीओ चंदन प्रसाद, थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत रंजन सहाय समेत अन्य लोगों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रसाद खिलाया. भाइयों के लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान सबको बहनों ने संस्था से संबंधित पुस्तक भी भेंट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel