लातेहार. जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद अब संगठन का कमान टॉप लेबल के कमांडर को मिलने की चर्चा है. इसमें सबसे पहला नाम पांच लाख रुपये का इनामी लवलेश गंझू का है. लवलेश गंझू ही पप्पू लोहरा का काफी करीबी माना जाता है. संगठन में कितने सदस्य है, हालांकि इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. क्यास लगाया जा रहा है कि पप्पू के करीबी होने के नाते लवलेश को ही जेजेएमपी का कमान मिल सकता है. लवलेश गंझू भी इस क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ है. छापामारी टीम में कई अधिकारी थे शामिल: जेजेएमपी और पुलिस के बीच हुई मुठबेड़ में कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. लातेहार थाना क्षेत्र के घोडदहा जंगल में हुई छापेमारी टीम में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, एसडीपीओ अरविंद कुमार, मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्र, पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, उमेश प्रसाद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रामाकांत गुप्ता, रवींद्र महली, राहुल सिन्हा, सअनि उमापद महतो और सैट एक के जवान शामिल थे. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव: जेजेएमपी के मारे गये दोनों उग्रवादियो के शवों का देर शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. चकित्सकों की विशेष टीम ने पोस्टमार्टम किया. सदर अस्पताल में शव आने से पहले ही वहां पुलिस की तैनाती कर दी गयी थी. शव आने के बाद सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर एसडीओ अजय रजक, एसडीपीओ अरविंद कुमार व कई जवान मौजूद थे. इस दौरान किसी को भी अस्पताल में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. पूरी प्रक्रिया के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंपा गया. शहर से गांव तक होती रही मुठभेड़ की चर्चा: पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इसकी चर्चा दिन भर शहर से लेकर गांव तक होती रही. जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहों पर पप्पू लोहरा के मारे जाने की चर्चा हो रही थी. पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद शहर से लेकर गांव तक के लोगो ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है