13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार दो हाइवा में सीधी टक्कर, चालक की मौत

सीसीएल की ओर से संचालित मगध कोलियरी परिसर में 13 नंबर कांटा के समीप शुक्रवार को दो हाइवा में सीधी टक्कर हो गयी.

बालूमाथ. सीसीएल की ओर से संचालित मगध कोलियरी परिसर में 13 नंबर कांटा के समीप शुक्रवार को दो हाइवा में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक हाइवा के चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. उसकी पहचान बारियातू के इटके स्थित कटहल टोली निवासी सुबेंद्र उरांव (24) पिता-लाटो उरांव के रूप में की गयी. बताया जाता है कि सुबेंद्र उरांव हाइवा (जेएच-13जे-0273) लेकर बालूमाथ साइडिंग में कोयला खाली करने गया था. वह कोयला खाली कर वह मगध कोलियरी जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा (जेएच-02बीएल-3934) से उसकी टक्कर हो गयी. घटना के बाद सुबेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के ग्रामीणों व जय अंबे कंपनी के कर्मियों की मदद से उसे तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने दोनों हाइवा को जब्त कर लिया है. चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पिछले वर्ष ही हुई थी शादी: ज्ञात हो कि जय अंबे कंपनी मगध कोलियरी से बालूमाथ कोल साइडिंग में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रही है. सुबेंद्र भी पिछले कई माह से इसी कंपनी में हाइवा चलाने का कार्य करता था. ग्रामीणों की मानें, तो ट्रिप को लेकर चालक पर कंपनी के लोगों का अत्यधिक दबाव रहता है. इस कारण चालक अधिक ट्रिप पकड़ने के चक्कर में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं. ऐसे में आये दिन दुर्घटना होती है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ज्ञात हो कि मृतक की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें