बालूमाथ. प्रखंड में संचालित कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग परिसर व आसपास के क्षेत्रों में उड़ते कोल डस्ट व धूल से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक की. बैठक में विधायक प्रकाश राम मौजूद थे. विधायक ने ग्रामीणों की मांग को जायज करार दिया. उन्होंने कहा कि कुसमाही साइडिंग में चलनेवाले वाहनों से उड़ते कोल डस्ट व धूलकण से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं. कुसमाही रेलवे साइडिंग के आसपास के खेत बंजर हो गये हैं. लोग खेती नहीं कर पा रहे हैं. उक्त साइडिंग नियम के विरुद्ध चलाया जा रहा है. धूलकण से लोगों को सांस संबंधी बीमारी हो रही है. ऐसे में साइडिंग जनहित में बंद होनी चाहिए. यदि इस दिशा में रेलवे व जिला प्रशासन की ओर से पहल नहीं की गयी, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर धाधू मुखिया कुमारी भगवती, रेखा देवी, सविता देवी, सुधा देवी, चिंता देवी, सविता देवी, मुरारी गंझू, निलेश गंझू, टीरू गंझू, मोहन गंझू, बैजनाथ ठाकुर, कपिल देव ठाकुर, अमेरिका यादव, प्रकाश यादव, संतोष यादव, शिवकुमार राम, दिनेश यादव, नंदकुमार यादव, शिवकुमार राम, बाबूलाल लोहरा लवली देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है