बरवाडीह. बरवाडीह स्टेशन से खुलकर चोपन चुनार तक जानेवाली सीसीबी सवारी गाड़ी का एक दिसंबर से नियमित परिचालन शुरू होगा. इसका उदघाटन चतरा सांसद कालीचरण सिंह व स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह रविवार को करेंगे. ज्ञात हो कि बरवाडीह से खुलकर चोपन चुनार तक जानेवाली सीसीबी सवारी गाड़ी समेत कई ट्रेनों को कोराना काल में बंद कर दिया गया था. इस बीच कई ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू किया गया. सीसीबी सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू नहीं होने से पलामू प्रमंडल के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पलामू के सांसद बीडी राम ने ट्रेन के परिचालन शुरू कराने के लिए लोकसभा में मांग रखी थी. साथ ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ट्रेन पुनः चालू कराने का अनुरोध किया था. इस संबंध में बरवाडीह के वरीय स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि ट्रेन का परिचालन शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने एक दिसंबर को 2.20 बजे ट्रेन संख्या 03653/ 03654 (53351) बरवाडीह चोपन चुनार सवारी गाड़ी का बरवाडीह से उदघाटन के लिए सांसद व विधायक को ट्रेन परिचालन के उदघाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है