लातेहार. प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन की ओर से संविधान के खिलाफ दिये गये बयान पर भाजपाइयों ने विरोध जताया है. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को जिला मुख्यालय से भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च बाजारटांड़ से निकल कर मेन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा. यहां सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राम ने कहा कि प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन की ओर से संविधान के खिलाफ दिया गया बयान देश विरोधी है. मंत्री के बयान से संविधान की मर्यादा तार-तार हुई है. उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाये. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड पर संसद में निर्णय ले लिया गया है. इसके बाद इस तरह का बयान राज्य में वक्फ बोर्ड को लागू नहीं होने देने की एक साजिश है. पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि राज्य के मंत्री के इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान के बाद राज्य में उन्मादी शक्तियों को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम को जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, प्रदेश सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय व जिप सदस्य सरोज देवी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष शीला देवी, नरेश पाठक, राकेश दूबे, रामदेव सिंह, विष्णु गुप्ता, पवन कुमार, आनंद सिंह, प्रकाश कुमार, पिंटू रजक, आशा देवी, मिट्ठू सिंह, सोनू सिंह, गौरव दास, प्रमोद प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी, उत्तम प्रसाद, वंशी यादव, रघुवीर यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

