बालूमाथ. रांची-चतरा मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना अंतर्गत मकईयाटांड़ पुलिस पिकेट के समीप शुक्रवार की रात नगर मंदिर (चंदवा) से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोग मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सिमरिया (चतरा) निवासी अशोक कुमार ठाकुर समेत उसकी पत्नी रीना देवी व पुत्र राहुल कुमार मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मकईयाटांड़ पिकेट के समीप एक कोयला लदे हाइवा से चकमा खा जाने के कारण बाइक असंतुलित होकर पलट गयी, जिससे तीनों गिरकर घायल हो गये. बालूमाथ पुलिस के सहयोग से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

