बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक महिपाल नायक ने मैट्रिक परीक्षा की प्रखंड टॉपर छात्रा बुलबुल कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाली श्रुति कुमारी को शनिवार को पुरस्कृत किया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यहां की बेटियों ने बालूमाथ का नाम ऊंचा किया है. मजदूर की बेटी ने प्रखंड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. यह स्पष्ट संदेश देता है कि गरीबी शिक्षा में बाधक नहीं है. गरीब परिवार की बेटियां भी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. मौके पर बैंक कर्मी नेहा कुमारी, विशाल कुमार, उमेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है