लातेहार. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को जिले में जन जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की. रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, सहिया और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से होनेवाले नुकसान और इससे बचने के उपाय की जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन ने कहा कि तंबाकू कई गंभीर बीमारियों की जड़ है. इसका त्याग करना स्वस्थ जीवन की दिशा में पहला कदम है. उन्होंने लोगों को तंबाकू और इससे जुड़ी सभी चीजों से दूर रहने की शपथ दिलायी. रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला अस्पताल परिसर में समाप्त हुई. इस दौरान तंबाकू छोड़ो..जीवन बचाओ.., स्वस्थ रहें तंबाकू से दूर रहें जैसे नारे लगाये गये. मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शोभा टोपनो, जिला एनटीसीपी नागेंद्र कुमार, बीसी आशीष डींग, एफएलसी परवेज अख्तर व आस्था गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है