लातेहार. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में वित्तीय साक्षरता दर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील आशीष लुगून ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा और आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देना है. उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं जनधन योजना, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, बीमा और पेंशन योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही नकद रहित लेन-देन, साइबर सुरक्षा और डिजिटल भुगतान की जानकारी दी. इस अवसर पर ग्रामीण बैंक के एफएलसी मुन्नी कुमारी, जेएसएलपीएस के डाटा प्रबंधक आलोक कुमार व सुजीत कुमार, जेआरजी बैंक शाखा प्रबंधक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. शाखा प्रबंधक ने लोगों से अपील किया कि वे बैंकिंग सेवाओं का अधिकाधिक लाभ लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है