लातेहार. जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जिला के टॉप 10 छात्र-छात्राओं को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सम्मानित किया. उपायुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी. कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों माता-पिता, स्कूल, समाज तथा जिले को गौरवान्वित किया है. पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को और मेहनत कर सफलता अर्जित करने की नसीहत दी. कहा कि परीक्षा के साथ-साथ जीवन की परीक्षा में भी सफल होकर अच्छे चरित्र का निर्माण करें. बच्चे अपनी रुचि को समझे और उस दिशा में आगे बढ़ें. समारोह में नेहा रानी, प्रोजेक्ट हाई स्कूल बरियातू, आलिया तबस्सुम प्रोजेक्ट हाई स्कूल सासंग, बुलबुल कुमारी उत्क्रमित हाई स्कूल झाबर बालूमाथ, कुमारी कोमल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, चंदा कुमारी अपग्रेडेड हाई स्कूल साराडीह बरवाडीह, श्रुति प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बालूमाथ, प्राची गुप्ता, सौरभ राज हामिया खातून व शीतल कुमारी सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, सिम्पी कुमारी प्रोजेक्ट हाई स्कूल सासंग, दीपा रानी, श्रेया कुमारी, कृष राज व माही कुमारी सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, नमन कुमार अपग्रेडेड हाई स्कूल हेरहंज, दिव्या सिंह सरस्वती विद्या मंदिर को सम्मानित किया गया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू समेत बच्चों के अभिभावक एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है