22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दवा वितरण के साथ-साथ आमजन में फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूकता भी फैलायें

दवा वितरण के साथ-साथ आमजन में फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूकता भी फैलायें

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला समन्वय समिति की द्वितीय बैठक हुई. इसमें 10 से 25 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया रोधी दवा वितरण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों एवं प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्षित आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा हर हाल में खिलायी जाये. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अन्य संबंधित विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि अभियान के दौरान दवा वितरण, जन-जागरूकता एवं निगरानी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार तक दवा पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाये ताकि कोई भी व्यक्ति दवा खाने से वंचित नहीं रह सके. उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि दवा वितरण के साथ-साथ आमजन में फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूकता भी फैलाये जाये. उपायुक्त ने शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, पंचायती राज प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने पर जोर दिया कि फाइलेरिया से बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका निर्धारित खुराक में दवा का सेवन करना है. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलको, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत सभी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel