लातेहार. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव सदर प्रखंड के जालिमखुर्द गांव पहुंचे. उन्होंने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि जालिमखुर्द गांव में पुलिस ने दुखन प्रसाद सहित कई महिलाओं व पुरुषों की बर्बरता से पिटाई की थी. पिटाई से घायल दुखन प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. श्री शाहदेव ने इस घटना को अदुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुखन राम की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की. श्री शाहदेव ने कहा कि सादे कपड़े में रात 11 बजे पहुंचे पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये. घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाये. श्री शाहदेव ने कहा इसके बाद जब आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम की, तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज की भी जांच की आवश्यकता है. श्री शाहदेव ने कहा की सड़क जाम के मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज करते हुए कई निर्दोषों को और जिले के दो पत्रकारों को अभियुक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लातेहार जिला के पुलिस अधीक्षक एवं उच्च अधिकारियों के सामने रखेंगे. मौके पर लातेहार के पूर्व मंडल अध्यक्ष रितेश प्रसाद व घनश्याम प्रसाद समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है