महुआडांड़. नेतरहाट थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी सत्येंद्र नगेसिया (पिता-महावीर किसान) की मौत डोभा में डूब जाने से हो गयी. युवक बुधवार की दोपहर बाद सिरसी गांव के पास स्थित डोभा में मछली पकड़ने के लिए गया था. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नेतरहाट थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कामता कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को डोभा से निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

