मनिका. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर आंबेडकर चेतना मंच के तत्वावधान में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इसके बाद आंबेडकर चौक से काफी संख्या में महिला पुरुष के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा हाई स्कूल होते हुए सिंजो होते हुए पुन अंबेडकर चौक वापस आयी. यहां एक सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने कहां की बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जितना भी गुणगान किया जाये, वह कम होगा. बाबा साहेब सिर्फ संविधान के रचयिता नहीं वैसे समाज सुधारक महापुरुष थे, जो अपने समाज को शिक्षित बनाने के लिए एक मुहिम चलाकर पूरे विश्व में अलख जगाने का काम किये है. कार्यक्रम का संचालन जगजीवन राम और अध्यक्षता आंबेडकर चेतना मंच के अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने किया. मौके पर प्रतिमा देवी, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, सुरेंद्र पासवान, सुरेंद्र भारती, संजय कुमार सिंह, संदीप पासवान, कृष्णा राम, सविता दास, अनु कुमार रवि समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है