चंदवा. नएच-75 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत चीरो मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में प्रखंड के आन गांव निवासी एक किसान की दर्दनाक मौत हो गयी. उसकी पहचान रामकिशुन उरांव पिता स्व. मनमोहन उरांव के रूप मेें की गयी. इसी घटना में दो अन्य किसान कौलेश्वर उरांव व कौलेश्वर उरांव घायल है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त तीनों किसान सोमवार की तड़के एक ऑटो पर हरी सब्जियां लेकर चंदवा स्थित बुधबाजार आ रहे थे. इसी क्रम में रांची से मेदिनीनगर की ओर जा रही एक मारुति इक्को कार (डब्ल्यूबी58सीए-7002) ने तेज गति से उक्त ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. धक्के के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो के नीचे उक्त तीनों लोग दब गये. घटना के बाद स्थानीय लोग व राहगीरों ने तत्काल ऑटो के नीचे से तीनों को निकाला. दूसरे वाहन से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा भेजा. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलिमा कुमारी ने घायल रामकिशुन उरांव पिता स्व. मनमोहन उरांव को मृत घोषित कर दिया. मृतक रामकिशुन उरांव पेशे से किसान है. वह सब्जी बिक्री करने चंदवा बाजार आ रहा था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने इक्को वाहन व चालक को हिरासत में ले लिया था. शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है