Advertisement
बगैर टीन व लाइसेंस नंबर के दिये जा रहे कैश मेमो
सरकार को लाखों का चूना लगा रहे शराब दुकानदार लातेहार. उपभोक्ताओं के रोज के बकझक से अजीज शराब दुकानदारों ने प्रिंट रेट पर शराब बेचने का एक नायाब तरीका ढूंढा है. जिला मुख्यालय में अंगरेजी शराब के कारोबारियों ने इन दिनों उपभोक्ताओं को ऐसा कैशमेमो दे रहे हैं, जिसमें न तो टीन नंबर ही है […]
सरकार को लाखों का चूना लगा रहे शराब दुकानदार
लातेहार. उपभोक्ताओं के रोज के बकझक से अजीज शराब दुकानदारों ने प्रिंट रेट पर शराब बेचने का एक नायाब तरीका ढूंढा है. जिला मुख्यालय में अंगरेजी शराब के कारोबारियों ने इन दिनों उपभोक्ताओं को ऐसा कैशमेमो दे रहे हैं, जिसमें न तो टीन नंबर ही है और ना ही कोई लाइसेंस नंबर का जिक्र है. इससे उपभोक्ता केश मेमो पा कर चुप्पी साध रहे है, वहीं सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है.
वैसे तो सभी ग्राहकों को कैशमेमो नहीं दिया जाता है, अगर दिया भी जाती है तो उसका कोई मतलब नहीं है. शहर में अंगरेजी शराब के तीन लाइसेंसी काउंटर हैं. थाना चौक स्थित कांउटर नंबर एक की दुकान में 11 जनवरी को एक उपभोक्ता ने निप की एक बोतल शराब खरीदी. उपभोक्ता ने जब कैश मेमो की मांग की तो दुकानदार ने एक प्रिंटेड कैश मेमो थमा दिया. लेकिन इस केश मेमो में न तो अनुज्ञप्ति संख्या है और ना ही कोई टीन नंबर अंकित है. सिर्फ अनुज्ञप्तिधारी का नाम छपा हुआ है.
जांच की जायेगी: उत्पाद निरीक्षक : उत्पाद निरीक्षक शिव कुमार साहु ने कहा कि इसकी जांच की जायेगी. केश मेमो में सभी जानकारी स्पष्ट छपी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है तो वे इसकी शिकायत कर सकते हैं. शराब विक्रेताओं को प्रावधानों का अनुपालन करना आवश्यक है, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement