7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नवंबर तक विद्यार्थियों का आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करें

स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा. उपायुक्त ने दिया निर्देश हेरहंज प्रखंड को ओडीएफ बनाने के लिए एक टीम की तरह काम करें लातेहार : समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शिक्षा विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे ओडीएफ कार्य की समीक्षा की. उन्होंने सबसे पहले कक्षा नौ से 12 […]

स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा. उपायुक्त ने दिया निर्देश
हेरहंज प्रखंड को ओडीएफ बनाने के लिए एक टीम की तरह काम करें
लातेहार : समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शिक्षा विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे ओडीएफ कार्य की समीक्षा की. उन्होंने सबसे पहले कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधी जानकारी प्रखंडवार हासिल की.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने एवं लक्ष्य के अनुरूप छात्रों का प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया. उन्होंने 15 नवंबर तक छात्रों का आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत कर देने का भी निर्देश दिया.
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जब तक शौचालय बनाने का कार्य आंदोलन का रूप नहीं लेगा, तब तक इस कार्य को सफल नहीं माना जायेगा. जिन सरकारी कर्मचारी के घर में शौचालय नहीं है वे अपने घर में शौचालय बनवायें और इसकी रिपोर्ट दें.
उन्होंने बताया कि जनवरी माह तक जिले में 20 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हेरहंज प्रखंड को ओडीएफ बनाने के लिए टीम वर्क की तरह काम करने की दरकार है. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कनीय से कार्यपालक अभियंता को बख्शा नहीं जायेगा.
हेरहंज प्रखंड को छोड़ सभी प्रखंडों को दिये गये लक्ष्य को पूरा करने एवं पूर्ण शौचालयों की रिपोर्ट 15 नवंबर तक जमा करने का निर्देश दिया गया. जिन सेविकाओं को जीविकोपार्जन में परेशानी हो रही हो, उन्हें शौचालय का कार्य 50 प्रतिशत पूरा होने पर रिपोर्ट लेने के बाद मानदेय निर्गत करने का निर्देश बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देशक संजय भगत, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी निरजा कुजूर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें