Advertisement
बाघामाड़ा डैम का निर्माण जल्द
पांडू : 15 वर्ष बाद पांडूवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंचल का तोहफा मिला. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व सांसद पलामू वीडी राम ने अंचल कार्यालय का उदघाटन किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पांडू क्षेत्र में कई योजनाओं की स्वीकृति […]
पांडू : 15 वर्ष बाद पांडूवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंचल का तोहफा मिला. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व सांसद पलामू वीडी राम ने अंचल कार्यालय का उदघाटन किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पांडू क्षेत्र में कई योजनाओं की स्वीकृति दिलायी गयी है, जिनका कार्य बरसात बाद शुरू होगा. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर से बेलहारा तक मुख्य पथ का चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जवाब देही क्षेत्र के लोगों का भी बनता है. साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं को स्वीकृति दिलाने का कार्य मेरा है. मगर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की देख-रेख जनता की है.
गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बांकी बाघामाड़ा सिंचाई डैम की स्वीकृति को लेकर देश के गृह मंत्री से मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि पलामू सांसद के माध्यम से लिखित रूप से गृह मंत्री को सौंपा जायेगा. बरसात बाद मझिआंव उंटारी ध्वस्त कोयल पुल व झाँझी सिंचाई योजना का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि पांडू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य शुरू है.
इसके अलावा पांडू में बनही मोड़ से गगनकेड़ी तक,कजरू कला से अमरवादामर, बरवाही मोड़ से बरवाही गावं तक पथ निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद वीडी राम ने कहा कि 10 मार्च 2017 तक पलामू गढ़वा जिले में 20 योजना स्वीकृत होंगे. प्रखंडकर्मी व अंचलकर्मी से कहा कि जनता के प्रति सहानुभूति रख कर काम करें. उन्होंने कहा कि पांडू क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्य जैसे रजिस्ट्रेशन, रसीद व म्यूटेशन का कार्य ऑन लाइन किया जायेगा. अंचल का कार्य के लिए बीडीओ राकेश कुमार गोप को सीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं कर्मचारी बालमोहन सिंह को तथा विनोद कुमार मोची व अमरेंद्र कुमार को अतिरिक्त प्रभार में रखा गया है. इस मौके पर ऐसी मोहित मुक्ति मंजर, एसडीओ अरुण एक्का, बीडीओ राकेश कुमार गोप, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष विपीन बिहारी सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी, ब्रजभूषण सिंह, धर्मदेव सिंह यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement