बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह-गढ़वा रोड रेलखंड के मंगरा रेलवे स्टेशन में बीती रात अपराधियों ने चोपन चुनार बरवाडीह सवारी गाड़ी में लूटपाट की. जानकारी के अनुसार, 53352 डाउन सीसीबी (चोपन चुनार बरवाडीह) सवारी गाड़ी बुधवार की रात करीब 11 बजे बरवाडीह के लिए रवाना हुई. दो लुटेरे यात्रियों के वेश में डालटेनगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हो गये.
ट्रेन के मंगरा रेलवे स्टेशन पर रुकते ही लुटेरों ने चाकू व अन्य धारदार हथियार दिखा कर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान लुटेरों ने राजस्थान निवासी प्रकाश जाखड़ से पांच हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड समेत अन्य समान लूट लिये. इसी बोगी में सवार घाघरा निवासी घुरा उरांव से 10 हजार रुपये की लूट की. वहीं राहुल कुमार, कमल लोहरा समेत अन्य यात्रियों से नगदी व अन्य समानोें की लूटपाट की. मंगरा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के समय यानी 10 मिनट तक लुटेरों ने लूटपाट की.
यात्रियों के अनुसार, ट्रेन के खुलने पर लुटेरे मंगरा रेलवे स्टेशन पर ही उतर कर भाग निकले. सीसीबी ट्रेन के बरवाडीह पहुंचने पर यात्रियों ने लूटपाट की सूचना आरपीएफ बरवाडीह को दी़
उधर, डालटेनगंज जीआरपी पुलिस गुरुवार की सुबह बरवाडीह पहुंची और यात्रियों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी़ मालूम हो कि एक माह पूर्व भी इसी ट्रेन में अपराधियों ने मंगरा रेलवे स्टेशन के समीप लूटपाट की थी़