Advertisement
तुबेद नदी पर बांस व बल्ली से बनाया जायेगा पुल
लातेहार : जिला परिषद लातेहार की बैठक समाहरणालय के सभागार में अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में कुछ दिन पहले प्रभात खबर में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए तुबेद […]
लातेहार : जिला परिषद लातेहार की बैठक समाहरणालय के सभागार में अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में कुछ दिन पहले प्रभात खबर में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए तुबेद नदी पर वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. इसके मद्देनजर पुल के अधूरे पिलरों पर बांस व बल्ली से वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जायेगा, ताकि ग्रामीण बाढ़ की स्थिति में उस बांस व बल्ली के सहारे नदी पार कर सकें.
इसके अलावा पिछले दिनों अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जब्त किये गये राशन के मामले में जब्त वाहन के मालिक एवं सप्लायर पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश जिप उपाध्यक्ष ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया.
चंदवा रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज के लिए बनाये गये नक्शे को जिला परिषद को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि शहरी क्षेत्र से ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं कराया जायेगा. बैठक में वर्ष 2015-16 में सरकार से प्राप्त ट्रांसफारमरों की सूची एवं इसके वितरण संबंधी नियमावली उपलब्ध कराने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया.
बैठक में बताया गया कि मनिका प्रखंड में स्कूली बच्चों को दी गयी पोशाक में व्यापक अनियमितता बरती गयी है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रिपोर्ट सौंपी है. बैठक में मनिका प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर मामला दर्ज कराने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड के 10 विद्यालयों में पूर्व में की गयी पोशाक आपूर्ति की जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश डीएसइ को दिया गया.
जिप उपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि जिला परिषद द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला परिषद अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में कार्यों को प्रारंभ करने से पहले जिला परिषद से अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक है. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष महेश सिंह, विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement