26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल प्रशिक्षण के लिए 72 युवक-युवतियां रवाना

समाहरणालय परिसर से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की ओर से 72 युवक–युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में काैशल प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

लातेहार. पलाश (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में (डीडीयू-जीकेवाइ) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत समाहरणालय परिसर से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की ओर से 72 युवक–युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में काैशल प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उपायुक्त ने सभी को शुभकामना देते हुए मन लगाकर प्रशिक्षण लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण देने का काम कर रही है, ताकि युवक-युवतियां आत्मनिर्भर हो सके. उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में मेहनत करने की जरूरत है. युवक–युवतियाें को सिलाई मशीन संचालक, सहायक नर्सिंग, सहायक इलेक्ट्रीशियन, होटल मैनेजमेंट, टू व्हीलर टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेयरहाउस पैकर इत्यादि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. तीन से नौ माह के प्रशिक्षण के बाद उन्हें संगठित क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा जायेगा, जिससे उन्हें हर माह एक सुनिश्चित आय हो. डीडीयू-जीकेवाइ योजना के अंतर्गत युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, निःशुल्क पाठ्य सामग्री, पोशाक, रहने और खाने की व्यवस्था, निःशुल्क एक साल तक के लिए पीएमजेजेवाइ-पीएमएसबीआइ अभ्यर्थियों का बैंक खाता खोलवाना, पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट राशि के तहत अधिकतम छह माह तक 1270 रुपये की दर से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जेएसएलपीएस के डीपीएम संतोष कुमार, जिला कौशल समन्वयक सहित विभिन्न प्रखंड से आये युवक-युवतियों के अभिभावक और प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें