बारियातू (लातेहार) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी बीएलओ की बैठक गुरुवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ आफताब आलम ने की. इसमें बीएलओ द्वारा किये गये कार्यों का सत्यापन करने व लोगों का नाम जोड़ने का आदेश श्री आलम ने दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को आधार नंबर, बैंक खाता नंबर व परिवार की पांच सदस्यों का नाम अंकित करवाना अनिवार्य है.
मौके पर कंचन कुमार सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, रामनदंन लाल, खैरात अंसारी, जीवनधार लकड़ा, मो नौशाद, शंभु प्रजापति, घुरा राम, अशोक सिंह, शशि शेखर सिंह समेत सभी बीएलओ मौजूद थे. डीप बोरिंग का नहीं मिल रहा लाभ बारियातू (लातेहार). प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा 13 लाख रुपये की लागत से दो डीप बोरिंंग करायी गयी थी. यह कार्य तत्कालीन उपायुक्त राहुल पुरवार के निर्देश पर कराया गया था.
हाल के दिनों में मशीन का संचालन सुचारू रूप से नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. डीप बोरिंग कर पानी देने संबंधी योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है. कई पंचायत में डीप बोरिंग का कार्य किया गया. शिबला, भाट चतरा, साल्वे, जबरा, टोंटी मंडप, इटके, टोंटी उमवि, लाटु मंडप, अमरवाडीह, फुलसू, नवाडीह, बालूभांग, हेरेनहोपा में मशीन असफल साबित हुई है. पानी का अभाव हो रहा है. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से डीप बोरिंग मशीनों को शुरू कराने की मांग की है.