प्रधान डाकघर में 35 लाख रुपये का लेनदेन हुआ प्रभावित
Advertisement
एसबीआइ छोड़ सभी बैंक रहे बंद 11 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित
प्रधान डाकघर में 35 लाख रुपये का लेनदेन हुआ प्रभावित लातेहार : अखिल भारतीय संगठन एआइबीइए, एआइबीओए, बेफी व इनबेफ समेत कई यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिला मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर अन्य सभी बैंकों के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज नहीं हुआ, जिस […]
लातेहार : अखिल भारतीय संगठन एआइबीइए, एआइबीओए, बेफी व इनबेफ समेत कई यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिला मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर अन्य सभी बैंकों के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज नहीं हुआ, जिस कारण ग्राहकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शहर के शहीद चौक स्थित इलाहाबाद बैंक बंद था और यहां कई ग्राहकों को बैंक बंद रहने के कारण निराश होकर लौटना पड़ा. इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक परमेश्वर सेवइया ने बताया कि विभिन्न यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को बैंक कर्मी हड़ताल पर थे. इसके अलावा सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, वनांचल ग्रामीण बैंक, यूनाइटेड बैंक आदि शाखाओं में ताला लटक रहा था.
सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक बीपी बारला ने बताया कि केंद्रीय यूनियनों और विभिन्न क्षेत्रों में उनसे संबद्ध कर्मचारी यूनियनों के सदस्य हड़ताल में शामिल हुए. एक अनुमान के अनुसार इस हड़ताल से करीब 11 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ. हालांकि जिला मुख्यालय के प्राइवेट बैंकों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ, आइडीबीआइ बैंक खुले थे.
प्रधान डाकघर के कर्मी भी थे हड़ताल पर : विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर लातेहार स्थित प्रधान डाकघर एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित डाकघर के अधिकारी व कर्मचारी भी बुधवार को हड़ताल पर थे. प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर एसके सिन्हा ने बताया कि इस हड़ताल से लगभग 35 लाख रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement