धान खरीदारी में नहीं हो बिचौलियागिरी: उपायुक्त
Advertisement
जिले में खुलेंगे 18 धान क्रय केंद्र, 16 से होगी खरीदारी
धान खरीदारी में नहीं हो बिचौलियागिरी: उपायुक्त लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने प्रखंडवार धानक्रय केंद्र खोलने का निर्देश दिया है. मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित एक बैठक में उपायुक्त ने कहा कि धान के क्रय में बिचौलियागिरी नहीं होनी चाहिए और इस बात का भी ख्याल रखा जाना चाहिए कि किसानों को अपना धान […]
लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने प्रखंडवार धानक्रय केंद्र खोलने का निर्देश दिया है. मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित एक बैठक में उपायुक्त ने कहा कि धान के क्रय में बिचौलियागिरी नहीं होनी चाहिए और इस बात का भी ख्याल रखा जाना चाहिए कि किसानों को अपना धान बेचने के लिए अधिक दूरी नहीं तय करनी पड़े.
उपायुक्त ने बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में 18 धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति दी. उन्होंने राइस मिल का चयन कर 16 जनवरी से धान की खरीदारी केंद्रों पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने धान क्रय के लिए किसानों के लिए वांछित कागजातों का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया.
कृषि मित्रों को घर-घर जाकर धान क्रय का फॉरमेट देने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार मिश्रा, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो समेत सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
उपायुक्त ने जिला स्तरीय पर्यावरण संरक्षण समिति की समीक्षा की : उपायुक्त जिशान कमर ने जिला स्तरीय पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए दायित्वों का निर्वह्न जरूरी है. उन्होंने सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनायी गयी नियमावली को प्रभावी ढंग से लागू कराने का निर्देश दिया.
मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज, उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा, सिविल सर्जन डा एसपी शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार व नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement