भाजपा के जिला मंत्री संतोष पासवान को विधानसभा चुनाव में मिले 15985 मत
Advertisement
निर्दलीय संतोष पासवान ने बिगाड़ा भाजपा का खेल
भाजपा के जिला मंत्री संतोष पासवान को विधानसभा चुनाव में मिले 15985 मत लातेहार : अगर यह कहा जाये कि भाजपा के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार पासवान ने इस चुनाव में भाजपा का खेल बिगाड़ दिया तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. भाजपा के जिला मंत्री व जिला 20 सूत्री सदस्य संतोष पासवान ने […]
लातेहार : अगर यह कहा जाये कि भाजपा के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार पासवान ने इस चुनाव में भाजपा का खेल बिगाड़ दिया तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. भाजपा के जिला मंत्री व जिला 20 सूत्री सदस्य संतोष पासवान ने जिस दिन अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था, उसी दिन से भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी.
बाद में लगा कि शायद प्रदेश नेतृत्व के दबाव में श्री पासवान अपना नामांकन पर्चा वापस ले लेंगे. लेकिन जब ऐसा कुछ नहीं हुआ, तो भाजपा के खेमे में चिंता बढ़ गयी और यह चिंता वाजिब साबित हुई. श्री पासवान ने इस चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ कर 15985 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. झामुमो और भाजपा को छोड़ कर किसी भी दल ने 15 हजार के मतों का आंकड़ा पार नहीं किया.
राजनीतिक दलों में झाविमो के अमन कुमार भोगता को 8700 वोटों से ही संतोष करना पड़ा और वे चौथे स्थान पर रहे. जानकार प्रारंभ से ही कह रहे थे कि श्री पासवान चुनावी मैदान में खड़ा हो कर भाजपा का खेल बिगाड़ रहे हैं, लेकिन प्रदेश नेतृत्व ने न तो इस पर कोई ठोस निर्णय लिया और न ही श्री पासवान पर कोई संगठनात्मक कार्रवाई की.
इससे समाज में यह संदेश गया कि श्री पासवान को प्रदेश नेतृत्व का मौन समर्थन प्राप्त है और श्री पासवान के साथ लोग जुड़ते चले गये. श्री पासवान लातेहार विधानसभा से पहली बार चुनाव लड़ रहे थे और पहली बार में ही श्री पासवान ने अपनी ताकत दिखा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement